नागपूर मिडिया न्युज पोर्टल वरती आपले स्वागत आहे. आपल्या व्यावसायिक जाहिराती करीत संपर्क करा. (श्री.सुभाष गोडघाटे-९८६०६६११६७ )

जिला माहेश्वरी महिला संगठन व नगर महिला समिति द्वारागोरक्षण मे गौआहार का भव्य तुला दान

गोरक्षण मे गौआहार का भव्य तुला दान जिला माहेश्वरी महिला संगठन व नगर महिला समिति द्वारा संपन्न -

नागपूर -, नागपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन व नगर माहेश्वरी महिला समिति नागपुर के संयुक्त तत्वावधान पर गुरुवार दिनांक 11 जनवरी को अमावस्या तिथि के दिन गौरक्षण सभा वर्धा रोड पर गौ आहार का भव्य तुलादान महोत्सव का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने आहार चारा, ढेप गुड आदि से वैदिक विधिनुसार सेवाभावीयों ने तुलादान कर लाभ प्राप्त कीयाजिला माहेश्वरी महिला संगठन की तृतीय कार्यकारिणी सभा का भीयोजन किया गया। डॉ कमला मोहता वं श्रीमती सरला बागड़ी ने अपनी जवाबदारी पूर्ण रूप से संभाली. दीप प्रज्ज्वलन व महेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ .अध्यक्ष प्रगति माहेश्वरी वं श्त सारडा ने स्वागत कीया। सचिव मीनू भट्टड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ज्योति मंत्री ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रमकी सफलतार्थ संयोजिका किरण बंग, अर्चना बिंझानी, सुषमा डांगरा, सरोज सोमानी, निकिता सोनी एवं तरुणा पनपालिया ने प्रयास किए। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि गौरक्षण अध्यक्ष श्री सारंगजी गडकरी , माहेश्वरी महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री श्यामजी सोनी, प्रदेशाध्यक्ष सुषमाजी बंग विशेष अतिथि श्री हरीशजी सोनी, श्री हिमांशुजी चांडक, श्री प्रसन्नाजी पातुरकर, श्री भंवरलाल सारडा, सुनीलजी मंत्री, अनिलजी मंत्री, बालकिशनजी मंत्री, बृजरतनजी लखोटिया तथा अजय जी नबीरा पुरुसोतम जी की प्रमुख उपस्थिति रही कार्यक्रम में प्रतियोगिता में प्रभु श्री रामजी से संवाद का आयोजन किया गया जिसमे संगीता मंत्री केवट की भूमिका निभाकर प्रथम स्थान पर रही भावन *कुलधारिया शबरी की भूमिका में द्वितीय स्थान पर रही। सुश्री राशि माहेश्वरी वं अक्षरा चांडक द्वारा राम भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। महिलाओं ने भजन पर आधारित म्यूजिकल हाउसी का आनंद लिया।
कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष विद्या चांडक, उषा राठी , कांता चांडक ,रत्ना गांधी माधुरी मोदी, सुनंदा लड्ढा , आशा दुजारी, रूपा चांडक, ललिता मंत्री ,शांति कोठारी, ज्योति हेड़ा, मंजू चांडक ,लता जेठा, आशा मूंधड़ा ,माया करवा ,शीला कासट, पूनम झंवर ,अलका रुठिया तथा पुष्पा कांकाणी , बाला लड्ढा, सपना बिसानी, अनिता सारडा,राधिका राठी,रेणु चांडक,शीला तापड़िया*इत्यादि 200 से अधिक बहनों की उपस्थिति रही सभी तहसीलों से बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही कार्यक्रम का समापन अलपोहार के साथ सम्पन्न हुआ