नागपूर मिडिया न्युज पोर्टल वरती आपले स्वागत आहे. आपल्या व्यावसायिक जाहिराती करीत संपर्क करा. (श्री.सुभाष गोडघाटे-९८६०६६११६७ )

आमदार समीर मेघे को इस बार रेकॉर्ड तोड बहुमतो से विजयी करणे भाग्यश्री ने की जनता से अपील

हिंगणा विधानसभा प्रचार के लिये फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री हिंगणा विधानसभा मतदाता को आवाहन करणे के लिये आयी थी विजय की हॅटट्रिक करणे की अपील की गयी

वाडी : हिंगणा विधान सभा के भाजपा महायुती के उमेदवार आमदार समीर मेघे इनके प्रचार के लिये फिल्म जगत की जानेमानी असंख्य दिलो पर राज करणे वाली अभिनेत्री भाग्यश्री की प्रमुख उपस्थिती मे दिनांक 18 नोव्हेंबर को वडधामणा मे आमदार समीर मेघे के जनसमर्थन प्रचार हेतू बाईक रेली का आयोजन किया गया था
इस रॅली का आयोजन वडधामणा , सुराबर्डी, खडगाव , दृगधामणा,लाव्हा आदी निर्धारित मार्गो से रॅली निकाली गयी . इस बाईक रॅली स्थानिक नागरिको के साथ साथ परिसर के आसपास के गाओ के साथ साथ दूर दूर से भाग्यश्री फेंस के असंख्य कार्यकर्ताओ के तुफान चुनाव प्रचार के अंतिम दीन बाईक रॅली का आयोजन किया गया था l भाग्यश्री ने आमदार समीर मेघे समर्थन मे लोगो से अपील की ओर कहा की हिंगणा विधान सभा क्षेत्र की कायापालट , असंख्य विकास कार्य करणे वाले अपने सरल स्वभाव के , हमेशा जनता के सुख दुःख मे साथ ,जनता को आसानी से संपर्क मे जनता के बीच रहने वाले, समीर मेघे को इस बार रेकॉर्ड तोड मतो से विजयी बनाये . उन्होंने जगह, जगह रुक रुक कर समीर मेघे इनके द्वारा कीये गये सतत विकास कार्यो के लिये मतदाताओ भाजपा के हिंगणा विधान सभा के लोकप्रिय विकास पुरुष उमेदवार समीर मेघे को ईसबार रेकॉर्ड तोड ,प्रचंड बहुमतो से विजयी करणे की अपील की ओर हिंगणा विधान सभा क्षेत्र को ओर अधिक सशक्त विधान सभा क्षेत्र बणाने की बात कही भाग्यश्री ने विकास मे क्षेत्र जनता से संकल्प लेणे ओर जनता का सहयोग मांगा ओर भाजपा उमेदवार समीर मेघे को अपना अमूल्य वोट देणे की अपील की इस भव्य दिव्य रॅली मे वडधामणा के सरपंच धीरज आंबटकर,लाव्हा सरपंच ज्योत्सना नितनवरे ,सरपंच दृगधमना मंगला रागीट,दवलामेठी सरपंच गजानन रामेकर,खडगाव सरपंच देवराव कडू , सुराबर्डी सरपंच कविता आंबटकर,वृंदा समीर मेघे ,पूर्व जिल्हा पंचायत सदस्य सुजित नितनवरे नितीन अडसट, राजू राव, शंकर गोल्हर तुलसीदास हरणे रोहित भेंडे गोलू आंबटकर रंजीत भेंडे आकाश गंधारे प्रवीण आंबटकर रोशन काचोरे शामरावजी भेंडे ज्ञानेश्वर भेंडे सुमित गंधारे रंगराव सोनवणे हिमांशू कावडकर अनुराग हटवार अभिषेक वादाफडे किरण ढोले मुकेश पारधी राकेश भेंडे मनीष भेंडे अमोल आंबटकर रुपेश राव रोशन आंबटकर वसंतराव भेंडारकर आदी सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ असंख्य नागरिक इस भव्य दिव्य बाईक रॅली मे शामिल थे l