एयरटेल ने भारत में निर्मित, नया स्वायत्त क्लाउड लॉन्च ,
एक्सटेलिफ़ाय बाय एयरटेल ने भारतीय व्यवसायों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने के लिए नई डिजिटल क्षमताओं को किया लॉन्च पूरी तरह से भारत में निर्मित, नया स्वायत्त क्लाउड लॉन्च किया है, जिसमें टेल्को-ग्रेड विश्वसनीयता है। यह भारतीय व्यवसायों के लिए क्लाउड खर्च में 40% तक की बचत सुनिश्चित करता है। दुनियाभर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए एआई-संचालित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया सॉफ्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म के लिए सिंगटेल, ग्लोब टेलीकॉम और एयरटेल अफ़्रीका के साथ रणनीतिक समझौते किए
Nagpur Media News 2025-08-06 Udyojagta